उत्तराखंड, देहरादून : प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर 147 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि एम्स ऋषिकेश में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। पिछले साढ़े तीन माह में एक दिन में संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को प्रदेश में कुल 1068 सैंपलों की जांच की गई। 147 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें देहरादून जिले में 60, नैनीताल में 29, ऊधमसिंह नगर में 24, पौड़ी में 9, टिहरी में 8, हरिद्वार व चंपावत में 6-6, चमोली व पिथौरागढ़ में दो-दो, उत्तरकाशी जिले में एक संक्रमित मिला है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। एक जनवरी 2023 से अब तक प्रदेश में कुल 1556 संक्रमित मामले मिले हैं। जबकि 10 संक्रमितों की मौत हुई है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more