उत्तराखंड, देहरादून : नगर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में 21 साल से फरार चल रहे आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के ऊपर पांच हजार का इनाम घोषित था। मृतक भाई की पत्नी से शादी करने के बाद आरोपी दिल्ली में रह रहा था और रिक्शा चलाकर जीवन यापन कर रहा था। पुलिस ने यहां लाकर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि 2003 में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में गिरोह बनाकर टप्पेबाजी की गई थी। इस मामले में 11 मार्च 2003 को गिरोह बनाकर टप्पेबाजी कर जनता से अवैध रूप से संपति अर्जित करने के मामले में आरोपी सूरज निवासी आदर्श काॅलोनी, मुरादाबाद सहित चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से आरोपी सूरज लगातार फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल गैंगस्टर जज हरिद्वार की ओर से स्थायी वारंट जारी किया गया था। इसके बाद एसएसपी की ओर से नगर कोतवाली और सीआईयू की संयुक्त टीम गठित की गई।I
गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रमों की घोषणा...
Read more