वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया है। वह तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन के दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।मालूम हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। पूरे रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुंबई में रोड शो करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मुम्बई की उत्तर पूर्व लोकसभा सीट से उम्मीदवार मिहिर कोटेचा के लिए रोड शो करेंगे। मुम्बई के घाटकोपर में स्थित श्रेयस सिनेमा से गांधी मार्किट तक करीब 2.5 किमी तक यह रोड शो चलेगा और शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस रोड शो में मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे और दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहेंगे। उत्तर पूर्व मुम्बई सीट से बीजेपी उम्मीदवार मिहिर कोटेचा का मुकाबला उद्धव गुट के संजय दिना पाटिल से है।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more