उत्तर प्रदेश, वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में शामिल जरूर होते हैं, फिर चाहे वो व्यक्तिगत रूप से हो या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा या फिर कोई मैसेज तो जरूर देते हैं। इसी क्रम में वाराणसी में आज आयोजित जी-20 समिट को लेकर संस्कृति मंत्रियों के कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्रीपी ने एक वीडियो संदेश दिया है। जिसमें उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि हम वाराणसी में मिल रहे हैं जो मेरा संसदीय क्षेत्र है। काशी न केवल दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर है, यहां से कुछ ही दूरी पर सारनाथ भी है जहां भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। यह वास्तव में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी है। गौरतलब भाई की वाराणसी में जी-20 देशों के संस्कृति मंत्रियों की चौथी एवं अंतिम बैठक आज होगी। वाराणसी में 23 अगस्त से प्रतिनिधियों ने आना शुरू कर दिया था। इस अवसर पर काशी की सड़कों और घाटों को सजाया गया है।
सोनोवाल तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर
नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सिंगापुर समुद्री सप्ताह में भाग लेने के लिए सिंगापुर...
Read more