असम, गुवाहाटी: असम पुलिस को वाहन चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्वालपाड़ा के उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) और सब इंस्पेक्टर सुमित तालुकदार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने कल देर रात को राजाबाला चौकी और फूलबाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स के विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली।
इस तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक बोलेरो पिकअप व्हेन बरामद किया। पुलिस ने चोरी के वाहनों के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए तीन आरोपियों की शिनाख्त नूर आलम (उसने असम से चोरी के वाहनों को एकत्र किया और उन्हें विभिन्न व्यक्तियों को बेचने के लिए इस्तेमाल किया), रशीदुर मंडल (नूर आलम का साथी और चुराया हुआ बोलेरो पिकअप वाहन खरीदा) एवं रहमत मिया (उसने नूर आलम और गिरोह से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदी) के रूप में की गई है।
गौरतलब है कि यह अभियान दुधनोई पुलिस थाने में दर्ज मामला संख्या 65/21 यू/एस 120(बी)/413/468/476/379/411 आईपीसी के तहत की गई थी।