नई दिल्ली : भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता को उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सचिव नियुक्त किया गया है। धनखड़ ने 11 अगस्त को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई थी। धनखड़ को छह अगस्त को उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया था। धनखड़ विपक्ष की मार्गरेट अल्वा को हराकर विजेता के रूप में उभरे थे।
गौरतलब है कि 1987 बैच के आईएएस अधिकारी गुप्ता वर्तमान में अपने कैडर राज्य पश्चिम बंगाल में कार्यरत हैं। गुप्ता ने पहले धनखड़ के साथ काम किया है, जब वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गुप्ता की नियुक्ति को भारत के उपराष्ट्रपति के सचिव के पद पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 31 दिसंबर 2023 तक प्रतिनियुक्ति के आधार पर मंजूरी दे दी है।