नासिक. महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के नासिक में एक बुजुर्ग के शरीर में स्टील के बर्तन प्लेट चम्मच आदि चिपक रहे हैं।
नासिक के शिवाजी चौक के रहने वाले 71 वर्षीय अरविंद जगन्नाथ सोनार का दावा है कि यह चुंबकीय शक्ति उन्हें कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद पैदा हुई है। सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
घटना के सामने आने के बाद राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। इस अजीबोगरीब रहस्य के बारे में लोग जानने को बेताब नजर आ रहे हैं।
बताया जाता है कि यह वीडियो उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में अरविंद के शरीर में चम्मच, छोटी प्लेट और घर में इस्तेमाल की जाने वाले वाले बर्तन चिपके हुए दिखाई पड़ते हैं। हालांकि इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।