नई दिल्ली : वोल्वो कार्स इंडिया ने अपनी लग्जरी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी अपने वाहनों की कीमतें में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। ताजा कीमत बढ़ोतरी के बाद वोल्वो की कारें भारतीय बाजार में एक लाख रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक महंगी हो गई हैं। एक्ससी60 बी5 इंस्क्रिप्शन पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल की कीमतों में सबसे ज्यादा चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस लग्जरी एसयूवी की अब एक्स-शोरूम कीमत 65.90 लाख रुपये है। इस बढ़ोतरी में अन्य मॉडल महंगे हुए हैं उनमें एक्ससी 40 टी4 आर डिजाइन पेट्रोल, एस90 बी 5 इंस्क्रिप्शन पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और एक्स सी90 बी 6 इंस्क्रिप्शन पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड शामिल हैं।
तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद एक्स सी40 की कीमत अब 44.50 लाख रुपये हो गई है। जबकि एस90 और एक्ससी 90 की कीमत क्रमशः 65.90 लाख रुपये और 93.90 लाख रुपये है। एस 90 और एक्स सी 90 की कीमतों में क्रमशः दो प्रतिशत और तीन प्रतिशत का इजाफा किया गया है। वाहन निर्माता ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने इस साल 12 अप्रैल तक अपनी वोल्वो कारों की बुकिंग की है, उन्हें पुरानी कीमत पर ही कार मिलेगी। जबकि जिन उपभोक्ताओं ने उस तारीख के बाद अपनी कारों की बुकिंग की है, उन्हें नई कीमत चुकानी होगी। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने अपनी वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं। इस साल दूसरी बार कीमतों में इजाफा हुआ है। इससे पहले वोल्वो ने 2022 की शुरुआत में कीमत बढ़ोतरी का एलान किया था। वाहन निर्माता का दावा है कि लेटेस्ट मूल्य बढ़ोतरी ग्लोबल सप्लाई चेन व्यवधान, उच्च रसद लागत और अस्थिर विदेशी मुद्रा स्थितियों के कारण बढ़ती इनपुट लागत के कारण हुई है।