असम, गुवाहाटी: प्रदेश भाजपा ने कहा है कि उनके सरकार के शासन में ही राज्य के चाय श्रमिकों का विकास संभव है। आज यहां जारी एक बयान में पार्टी ने कहा कि वर्तमान नवगठित सरकार ने चाय श्रमिकों के वेतन बढ़ोतरी के लिए जो कदम उठाए हैं वाह सराहनीय है।
पार्टी का कहना है कि कांग्रेस के शासन में केवल उनका शोषण ही हुआ है। समुदाय के विकास तत्कालीन सरकारों ने कोई कदम नहीं उठाया। पार्टी का यह भी कहना था कि जिस वक्त कोरोना महामारी और लॉकडाउन डाउन की वजह से पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।
ऐसे संकट के समय में सरकार ने 38 रुपये के वेतन में बढ़ोतरी कर उन से किए गए वादे को पूरा करने की दिशा में कदम उठाया है। पार्टी का यह भी कहना था कि भाजपा सरकार के शासन में ही चाय बागान और उससे जुड़े श्रमिकों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
पूर्व में केवल न केवल उनका शोषण हुआ है बल्कि उन्हें ठगा भी गया है। भाजपा सरकार समुदाय के विकास के लिए कृत संकल्प है।