पश्चिम बंगाल, दक्षिण 24-परगना : पश्चिम बंगाल में मोका चक्रवात के लिए लोगों को सतर्क किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए दक्षिण 24-परगना में बक्खाली समुद्र तट पर नागरिक सुरक्षा टीमों को तैनात किया गया है। अधिकारी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा टीम लगातार लोगों को सतर्क रहने और पर्यटकों को समुद्र के करीब जाने से रोक रहे हैं। उन्होंने कहा स्थिति ठीक नहीं है। हम लगातार लोगों और पर्यटकों को समुद्र के करीब जाने से बचने के लिए सतर्क कर रहे हैं। इससे पहले पश्चिम बंगाल के दीघा में चक्रवात मोका की चेतावनी के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने आठ टीम और 800 बचावकर्मियों को तैनात किया है। एनडीआरएफ के अधिकारी ने कहा हमने आठ टीमों को तैनात किया है। एनडीआरएफ के 200 बचावकर्मी को ग्राउंड में तैनात किया गया है, वहीं 100 कर्मियों को स्टैंड-बाई के तौर पर रखा गया है।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
मणिपुर, इंफाल : राज्य में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में अपने लगातार...
Read more