उत्तर प्रदेश, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सत्ता संभालते ही माफियाओं पर नकेल कसने का जो अभियान चलाया था वह लगातार जारी है। राज्य के सभी कुख्यात माफिया जेल में बंद हैं।
सरकार ने इन माफियाओं के खिलाफ अपनी कार्रवाई से उनके संगठित अपराध की कमर तोड़ दी है। यहां तक की उनके करीबियों एवं सहयोगियों को भी नहीं छोड़ा गया। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 25 माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक 11अरब, 28 करोड़, 23 लाख 97 हजार 846 रुपये की चल अचल संपत्ति जब्त की है।
राज्य सरकार ने पिछले वर्ष जनवरी से इस वर्ष अप्रैल तक कुल 5558 मामले दर्ज कर 22,259 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सरकार द्वारा सूचीबद्ध 25 माफियाओं के खिलाफ की गई गैंगस्टर एक्ट कार्रवाई के तहत 11अरब,28 करोड़,23 लाख 97 हजार 846 रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई।