इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के बचे हुए 31 मैच कब और कहां होंगे, इसपर सस्पेंस कायम है. टूर्नामेंट के बचे मैचों को कराने के लिए बीसीसीआई के सामने कई विकल्प हैं. इस बीच, बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि आईपीएल के बचे मैच भारत में नहीं होंगे.
उन्होंने कहा कि टी20 लीग के बचे हुए मैच देश में नहीं होंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी बताना जल्दबाजी होगी कि इसे कब आयोजित किया जाएगा. बता दें कि आईपीएल-14 को कोरोना के कारण टाल दिया गया है. इस सीजन में 60 में से 29 मुकाबले हुए हैं. लीग के बचे मैच नहीं होते हैं तो बोर्ड को लगभग 2500 करोड़ रुपए का नुकसान होगा.
सौरव गांगुली ने कहा कि 14 दिन क्वारनटीन होने के कारण खिलाड़ियों को दिक्कत होती है. इसे संभालना मुश्किल होता है. लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि इसे कब आयोजित किया जाएगा. हालांकि इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और यूएई टी20 लीग को आयोजित करने की रेस में बने हुए हैं.