सर्बिया, बेलग्रेड : पांच बार के एशियाई मेडल विजेता शिव थापा (63.5 किलो) वर्ल्ड मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दो मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बनने से एक जीत दूर हैं। असम के 27 वर्षीय थापा ने फ्रांस के लाउनेस हामराउइ को मुकाबले में 4-1 से हराया।
थापा ने 2015 में दोहा में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह सोमवार को जीत दर्ज करने वाले अकेले भारतीय रहे, जबकि एशियाई सिल्वर मेडलिस्ट विजेता दीपक बोहरिया (51 किलो) समेत चार अन्य मुक्केबाज हारकर बाहर हो गए। थापा का सामना तुर्की के करीम ओजमैन से होगा।
क्वार्टर फाइनल में भारत के आकाश कुमार (54 किलो) का सामना वेनेजुएला के योएल फिनोल से होगा, जबकि नरेंदर बरवाल (प्लस 92 किलो) अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव से खेलेंगे। निशांत देव (71 किलो) की टक्कर रूस के वादिम मुसाएव से और एशियाई चैम्पियन संजीत (92 किलो) का सामना इटली के अजीज अब्बेस एम से होगा।