नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां संस्करण 26 मार्च से शुरू होगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। पहले कहा जा रहा था कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 27 मार्च को खेला जाएगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ब्रॉडकास्टर की मांग पर 26 मार्च की तारीख को तय किया। आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च को होगी।
फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा। इस बार खाली स्टेडियम में मैच नहीं होंगे। मुकाबलों के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी जाएगी। लीग राउंड के दौरान इसका फैसला महाराष्ट्र सरकार के नियमों के मुताबिक लिया जाएगा। करीब 40 फीसदी दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
अगर कोरोना की स्थिति नियंत्रित रही तो टूर्नामेंट के दूसरे हाफ स्टेडियम में 100 फीसदी दर्शक भी दिखाई दे सकते हैं। वर्चुअल रूप से आयोजित बैठक में गवर्निंग काउंसिल ने इस बात पर मुहर लगाई है कि आईपीएल के लीग राउंड का आयोजन महाराष्ट्र में होगा। मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच होंगे।
लीग के सभी मैच चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे। वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ मैच अहमदाबाद में आयोजित हो सकते हैं, लेकिन इसे लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
यह पहली बार है जब बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि आईपीएल का आयोजन इस बार विदेश में नहीं होगा। पहले यह कहा जा रहा था कि विकल्प के तौर पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को तैयार रखा जाएगा, लेकिन बोर्ड अब किसी भी हालत में टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही कराना चाहता है।