गुवाहाटी, 16 मई । असम के प्रसिद्ध खेल आयोजक एवं लोकप्रिय अंपायर कमल कृष्ण गुप्ता का निधन हो गया। उन्होंने कोविड-19 जटिलताओं से जूझते हुए कल गुवाहाटी के एक्सेल सेंटर अस्पताल में अंतिम सांस ली।
मूल रूप से ग्वालपाड़ा जिले के रहने वाले गुप्ता 54 वर्ष के थे और अपने पीछे पत्नी और एक बेटे को छोड़ गए हैं। वे सिंचाई विभाग में कार्यकारी अभियंता होने के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के प्रथम और एसीए के द्वितीय स्तर के अंपायर थे।
वे कई नवोदित अंपायरों के लिए प्रेरणा के स्रोत भी थे। उन्होंने आरजी बरुआ, जेके बरुआ और नूर अहमद वरिष्ठ अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट सहित कई टूर्नामेंटों में अंपायरिंग की थी। इसके अलावा वे कई वर्षों तक ग्वालपाड़ा जिला खेल संघ के 1996 से 2000 तक क्रिकेट सचिव, 2000 से 2002 तक कोषाध्यक्ष और 2015 से 2018 तक उपाध्यक्ष भी रहे थे।
उनके निधन पर असम क्रिकेट संघ (एसीए) के अध्यक्ष रमेन दत्त और सचिव देवजीत सैकिया ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम इस दुख की घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है। वही वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ असम (वीसीएए) अध्यक्ष नव कुंवर और महासचिव नासिर गुल खान ने भी उनके असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया है।
उनका कहना है कि उनके निधन से उत्पन्न अपूरणीय शून्य को नहीं भरा जा सकता। खेल और विशेष रूप से क्रिकेट के प्रति उनके योगदान को राज्य के खेल इतिहास में सुनहरे अक्षरों में याद किया जाएगा।
हम इस संदेश के माध्यम से उनके परिवार के सदस्यों के साथ अपना दुख और सहानुभूति साझा करना चाहते हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। उधर एसीए अंपायर बोर्ड के अध्यक्ष परिमल सिंह ने भी गहरा शोक करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।