न्यूजीलैंड, ऑकलैंड : ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे विश्व कप के 18वें मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में लगातार पांचवीं जीत है, जबकि भारत की ये इस टूर्नामेंट में ये तीसरी हार है।
बारिश से बाधित मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिताली, हरमनप्रीत और यस्तिका के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मेग लेनिंग के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 4 विकेट पर 280 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लेनिंग 97 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गई।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया जारी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई हैं। ऑस्ट्रेलियाई ने अब तक इस टूर्नामेंट में पांच में से पांच मैच जीते हैं। टीम के 10 अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी और इस टूर्नामेंट में ओवरऑल तीसरी हार थी।
भारत के अब पांच मैचो में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक हैं। टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अगले दोनों बाकी बचे मैच हर हाल में जीतने होंगे। टीम इंडिया का अगला मैच 22 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। वहीं, 27 मार्च को टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।