नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने वरिष्ठ पत्रकार बोरिया मजूमदार को ऋद्धिमान साहा को डराने-धमकाने के लिए 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। भारत के अनुभवी विकेटकीपर साहा ने आरोप लगाया था कि इंटरव्यू देने से इनकार करने पर उन्हें एक पत्रकार ने धमकाया था। उन्होंने इस साल की शुरुआत में मार्च में मामले की जांच कर रही बीसीसीआई समिति के सामने इससे जुड़ी सभी जानकारियों का खुलासा किया था।
पत्रकार बोरिया मजूमदार ने एक वीडियो ट्वीट कर बताया था कि साहा उन्हीं की बात कर रहे हैं। 37 वर्षीय साहा के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति ने नई दिल्ली में उनसे मुलाकात की थी। बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए अधिकृत बयान में कहा गया है कि मजूमदार को भारत में किसी भी क्रिकेट मैच (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) में प्रेस के सदस्य के रूप में मान्यता प्राप्त करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्हें भारत में किसी भी पंजीकृत खिलाड़ी के साक्षात्कार से 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इसके अलावा उन्हें किसी भी बीसीसीआई या सदस्य संघों के स्वामित्व वाली क्रिकेट सुविधाओं तक पहुंचने से 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। गौरतलब है कि साहा ने आरोप लगाने के लिए 23 फरवरी को कई ट्वीट किए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने मामले की जांच शुरू की थी। बीसीसीआई ने 3 सदस्य समिति का भी गठन किया था।