महाराष्ट्र, मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप-2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है। टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे, जबकि केएल राहुल उपकप्तान होंगे। कोरोना की चपेट में आने के कारण राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे। हर्निया सर्जरी से उबरने के बाद टीम में उनकी वापसी हुई है। गौरतलब है कि एशिया कप का आयोजन दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा।
राहुल के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की भी वापसी हुई है। कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट कर दोनों के बारे में जानकारी दी है। बोर्ड ने कहा कि बुमराह और हर्षल चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। दोनों फिट होने के लिए बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में मौजूद हैं। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल स्टैंडबाय खिलाड़ी होंगे।
असम में है 14 अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियाँ
असम, गुवाहाटी : असम के सीमा सुरक्षा एवं विकास विभाग के मंत्री अतुल बोरा ने असम विधानसभा में बताया कि...
Read more