नई दिल्ली: कोपा अमेरिका के 2021 संस्करण के फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हरा दिया है। अर्जेंटीना के लिए एंजिल डि मारिया 22 वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल करने में कामयाब रहे थे।
अर्जेंटीना ने 28 साल बाद किसी बड़े खिताब पर कब्जा किया है। ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच मैच की शुरुआत से ही टक्कर रही। ब्राजील पूरे मैच में न केवल गेंद अपने पास रखें बल्कि गोल पर भी ज्यादा प्रहार किया। लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए।ब्राजील ने 13 बार तो अर्जेंटीना ने सिर्फ 6 बार गोल पोस्ट पर शॉट मारा।
एक समय तो ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार गेंद को गोलपोस्ट पार कराने में कामयाब रहे, लेकिन रेफरी ने ऑफ साइड के चलते गोल रद्द कर दिया। स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना 2015 और 2016 में दो बार फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब हासिल करने में नाकाम रही। अर्जेंटीना ने आखिरी बार 1993 में यह खिताब जीता था।