नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना की चपेट में है। इस कारण वह पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लेंड नहीं जा सके। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जानकारी दी। उनकी ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि अश्विन फिलहाल क्वारंटीन में हैं और सभी प्रोटोकॉल आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद ही टीम में शामिल होंगे। गौरतलब है कि टीम के बाकी खिलाड़ी 16 जून को ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे।
टीम गेंदबाजी कोच पारस महांबरे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की निगरानी में अभ्यास भी शुरू कर चुके हैं। भारतीय टीम को एक जुलाई से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है। इसके बाद टीम को यहां टी20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है।बीसीसीआई का कहना है कि हमें उम्मीद है कि वह समय से ठीक हो जाएंगे और एक जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि वह प्रैक्टिस मैच मिस कर सकते हैं।