इंग्लैंड, लंदन : भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अंतरराष्ट्रीय करियर में आखिरी बार बल्लेबाजी के लिए लॉर्ड्स के मैदान पर उतरीं। जब वह मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आईं तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों और अंपायर ने झूलन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान इंग्लिश प्लेयर्स और अंपायरों ने झूलन के लिए तालियां बजाईं। यह देखकर झूलन भावुक भी हो गईं। लॉर्ड्स में अपना अंतिम वनडे मैच खेल रहीं झूलन भारत की ओर से नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरीं। हालांकि वह कुछ खास नहीं कर सकीं। वह अपने आखिरी मैच में गोल्डन डक का शिकार हुईं। झूलन पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं। उन्हें फ्रेया कैंप ने क्लीन बोल्ड किया। तीसरे वनडे में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और टीम 45.4 ओवर में 169 रन पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। वहीं, स्मृति मंधाना ने 50 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम जब गेंदबाजी के लिए उतरी तो भारतीय खिलाड़ियों ने भी झूलन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more