नई दिल्ली : अल्टीमेट खो खो सीजन 1 के शुरुआती दिन यानि 14 अगस्त को मुंबई खिलाड़ीज और गुजरात जायंट्स टीमों के बीच सामना होगा। इसके बाद इसी दिन चेन्नई क्विक गन्स और तेलुगु योद्धाज आपस में भिड़ेंगे। अल्टीमेट खो खो के आयोजकों ने मंगलवार को लीग के उद्घाटन सीजन के लिए कार्यक्रम की घोषणा की। अल्टीमेट खो खो को डाबर इंडिया के चेयरमैन अमित बर्मन खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) के सहयोग से प्रमोट कर रहे हैं। छह टीमों की इस लीग के पहले सीजन का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे के महालुंगे स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में होगा।
दर्शकों को रोमांचित करने के लिए नए सिरे से तैयार फॉर्मेट के साथ देश की पहली फ्रेंचाइजी-आधारित खो-खो लीग घर और स्टेडियम में बैठकर इस खेल का लुत्फ लेने वालों के लिए नए अनुभव लेकर आएगी। इस तेज रफ्तार खेल में टूर्नामेंट के लीग चरण के दौरान प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे। लाइव प्रसारण शाम सात बजे से शुरू होगा। अल्टीमेट खो-खो के सीईओ तेनजिंग नियोगी ने कहा हम अल्टीमेट खो-खो के रोमांचक सीजन का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें हर तरफ संतुलित टीमें होंगी। खो-खो बिरादरी और इस खेल के प्रति उत्साही लोगों के लिए अगले 22 दिन मनोरंजक होने जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य हिंदी और अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में एक्शन प्रसारित करके देश भर के लाखों खो खो प्रशंसकों तक पहुंचना है। हमें मिले शानदार समर्थन और प्रतिक्रिया के आधार पर विश्वास है कि दर्शक इस प्रारूप का आनंद लेंगे।






