सिनसिनाटी, ओहायो : अमेरिका की मेडिसन कीज ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक को 6-3, 6-4 से हराकर वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्वियातेक जून में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद पिछले चार टूर्नामेंट से अंतिम 16 से आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। 24 रैंक की मेडिसन ने शीर्ष रैंक की स्वियातेक को छह बार हुई भिड़ंत में पहली बार हराया है। इससे पहले मेडिसन ने इगा के खिलाफ एक सेट भी नहीं जीता था।स्वियातेक ने पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में शुरुआती पांच गेम गंवा दिए। मैच प्वाइंट पर आकर स्वियातेक ने लगातार चार गेम जीते। हालांकि मेडिसन ने इसके बाद एक और गेम जीतकर अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया। स्वियातेक ने इससे पहले मेडिसन के खिलाफ अपने दो मैच 6-1, 6-0 के स्कोर से जीते थे। मैच जीतने के बाद मेडिसन ने कहा पिछली बार स्वियातेक ने मुझे बुरी तरह हराया था। इस बार जीतकर मैं बहुत खुश हूं। मेडिसन अगले मैच में विंबलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना से भिड़ेंगी।
वॉटसन केकेआर में सहायक कोच
वॉटसन केकेआर में सहायक कोच पश्चिम बंगाल, कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के...
Read more





