इंग्लैंड, बर्मिंघम : राष्ट्रमंडल खेलों में 2022 भारतीय कुश्ती का जलवा देखने को मिला है। बर्मिंघम में चल रहे खेल के आठवें दिन कुश्ती ने जलवा दिखाया है। बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, वहीं अंशु मलिक रजत पदक जीतने में कामयाब रही। जबकि दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहे। कुश्ती में मिले इन छह पदको की बदौलत भारत के कुल पदकों की संख्या अब 26 हो चुकी है जिसमें 9 स्वर्ण पदक शामिल हैं। गौरतलब है कि दिव्या ने महिला फ्रीस्टाइल के 68 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक मुकाबले में टोंगा की टाइगर लिली कॉकर लेमाली को बाय फॉल के जरिए 2-0 से मात दी। उधर मोहित ग्रेवाल ने जमैका के एरॉन जॉनसन को बाय फॉल के ही जरिए 0-6 से रौंद ़डाला। दीपक पूनिया ने कुश्ती में भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया है। पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 86 किलो भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में दीपक ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद इनाम को 3-0 से मात दी। साक्षी मलिक ने महिला 62 किलो भारवर्ग के फाइनल में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को बाय फॉल के जरिए 4-4 से मात दी। वह एक समय 4-0 से पीछे चल रही थीं लेकिन एक ही दांव में उन्होंने कनाडाई खिलाड़ी को चित कर दिया और स्वर्ण जीतने में कामयाब रही। वहीं दूसरी ओर बजरंग पूनिया ने भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो भारवर्ग के फाइनल में कनाडा के एल. मैकलीन को 9-2 मात दी है। पहले हाफ में बजरंग ने चार अंक लिए। फिर दूसरे हाफ में मैकलीन ने दो प्वाइंट लेकर वापसी की कोशिश की, लेकिन बजरंग ने और कोई मौका नहीं दिया। अंशु मलिक का महिला 57 किलो भारवर्ग के फाइनल में सामना नाइजीरिया की ओडुनायो फोलासाडे से था, लेकिन अंशु अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाईं और उन्हें 3-7 से हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
प्रेस गैलरी में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक
ओडिशा, भुवनेश्वर : ओडिशा विधानसभा में प्रेस गैलरी में पत्रकारों के मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दी गई...
Read more