इंग्लैंड, बर्मिंघम : भारत की फर्राटा महिला धावक हिमा दास ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में 200 मीटर हीट 2 के मुकाबले में सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने अपनी दौड़ को 23.42 सेकंड में खत्म किया और अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रही। यह उनका एक नया रिकॉर्ड है। भारतीय टीम की एशियन स्वर्ण पदक विजेता हिमा दास ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने सफर के शानदार शुरुआत की है और 200 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। गौरतलब है कि उनका इस साल का दूसरा 200 मीटर में सबसे कम समय है। हिमा दास का सेमिफाइनल मुकाबला आज रात 12:53 पर खेला जाएगा। महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में छह हीट से शीर्ष 16 सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी। हिमा ने हीट 2 जीती लेकिन हीट 1 में नाईजीरिया की फेवर ओफिली (22.71 सेकेंड) और हीट 5 में इलेन थॉम्पसन हेरा (22.80 सेकेंड) ने उनसे काफी बेहतर समय निकाला। हिमा की तुलना में कम से कम छह खिलाड़ियों ने बेहतर समय निकाला, जो सेमीफाइनल में पहुंची।
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी बिहार, पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार...
Read more






