ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न : आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2022 का आयोजन सात शहरों में होगा। जिन सात शहरों में स्थान का निर्धारण हुआ है उनमें एडिलेड, ब्रिसबेन, गीलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी शामिल है। टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्तूबर से होगी और फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।
इस वर्ल्डकप में कुल 45 मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मैच सिडनी में नौ नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड में 10 नवंबर को होगा। टी-20 वर्ल्डकप में पहली बार ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के साथ न्यूजीलैंड, भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी।
ये सभी टीमें पहले ही सुपर-12 में पहुंच चुकी हैं। वहीं नामीबिया, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को क्वालिफायर राउंड में चार अन्य टीमों से अपने मैच जीतने होंगे, तभी इन्हें सुपर-12 में जगह मिलेगी। नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को पहले चरण में खेलना होगा।
पहले चरण की चार अन्य टीमों का फैसला दो क्वालीफाईंग टूर्नामेंट से होगा। इनमें से पहला टूर्नामेंट फरवरी में ओमान में जबकि दूसरा जून–जुलाई में जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले वर्ष इसका आयोजन नहीं हो सका था।