नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अभिषेक वर्मा और वेन्नम ज्योति सुरेखा को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 13 से 19 नवंबर के बीच होने वाली एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
वर्मा, ऋषभ यादव, मोहित और अमन सैनी कंपाउंड पुरुष टीम में हैं जबकि महिला टीम में सुरेखा, मुस्कान किरार, प्रिया गुर्जर और परणीत कौर होंगे। पुरुषों की रिकर्व टीम में कपिल, पार्थ सालुके, सुखचैन सिंह और प्रवीण जाधव जबकि महिला टीम में रिद्धि, अंकिता भगत, कोमालिका बारी और मधु वेदवान होंगे।
अमेरिका में सितंबर में विश्व चैम्पियनशिप के बाद वर्मा और सुरेखा ने 40वीं एनटीपीसी राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप में परफेक्ट स्कोर करके स्वर्ण पदक जीते। वर्मा और सुरेखा ने अमेरिका के यांकटन में विश्व चैम्पियनशिप में मिश्रित टीम वर्ग का रजत पदक जीता था । अंकिता ने व्यक्तिगत वर्ग में दुनिया की चौथे नंबर की तीरंदाज और तोक्यो ओलंपिक टीम वर्ग की स्वर्ण पदक विजेता कांग चाए यंग को हराया था। कोमलिका ने पोलैंड में अंडर 21 विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता ।