महाराष्ट्र, पुणे : ओडिशा जगरनॉट्स ने महालुंगे स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी अल्टीमेट खो खो के पहले सीजन में पहले मुकाबले में राजस्थान वॉरियर्स को 6 अंक से हराकर छह टीमों की तालिका में पहली बार पहला स्थान हासिल कर लिया है। ओडिशा ने यह मैच 51-45 के अंतर से जीता। यह छह मैचों में उसकी पांचवीं जीत है। दूसरी ओर राजस्थान को छह मैचों में एक भी जीत नहीं मिल सकी है। ओडिशा के 15 अंक हो गए हैं और वह तेलुगू योद्धाज (12) को पीछे छोड़ते हुए टेबल टॉपर बन गया है। निलेश जाधव एक बार फिर ओडिशा की जीत के हीरो रहे। निलेश ने 6 शिकार करते हुए 16 अंक बनाए जबकि गौतम एमके ने 6 अंक जुटाए। निलेश ने पहले टर्न में अपनी टीम को बोनस भी दिलाया था। राजस्थान की ओर से वजीर ऋषिकेश मुरचावडे ने सात अंक बनाए। ओडिशा ने यह मैच 51-45 के अंतर से जीता। यह छह मैचों में उसकी पांचवीं जीत है। दूसरी ओर, राजस्थान को छह मैचों में एक भी जीत नहीं मिल सकी है। ओडिशा के 15 अंक हो गए हैं और वह तेलुगू योद्धाज (12) को पीछे छोड़ते हुए टेबल टॉपर बन गया है। निलेश जाधव एक बार फिर ओडिशा की जीत के हीरो रहे। निलेश ने 6 शिकार करते हुए 16 अंक बनाए जबकि गौतम एमके ने 6 अंक जुटाए। निलेश ने पहले टर्न में अपनी टीम को बोनस भी दिलाया था। राजस्थान की ओर से वजीर ऋषिकेश मुरचावडे ने सात अंक बनाए।
सोनोवाल तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर
नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सिंगापुर समुद्री सप्ताह में भाग लेने के लिए सिंगापुर...
Read more