नई दिल्ली : महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। कोरिया ने भारत को 3-2 से हरा दिया। इसी के साथ भारत का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। अब भारतीय टीम तीसरे और चौथे स्थान के लिए चीन से भिड़ेगी। चीन को सेमीफाइनल में जापान ने 2-1 से हराया।
भारत ने कोरिया के खिलाफ मैच में अच्छी शुरुआत की। वंदना कटारिया ने 28वें मिनट में गोल दाग भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। हालांकि, इसके बाद कोरिया ने शानदार वापसी की और उनकी कप्तान एनुबी चेओन (31वें) और सेउंग जू ली (45वें) और तीसरे क्वार्टर तक टीम ने 2-1 की बढ़त बना ली थी। चौथे और आखिरी क्वार्टर में भी कोरिया ने काउंटर अटैक जारी रखा और हाइजिन चो (47वें मिनट) ने गोल दाग बढ़त 3-1 की कर दी।
लालरेम्सियामी ने फाइनल टाइम का हूटर बजने से छह मिनट पहले वंदना के शानदार पास पर गोल किया और स्कोर 3-2 कर दिया। हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम गोल करने में नाकाम रही और कोरिया के हाथों हारकर गोल जीतने का सपना अधूरा रह गया। भारत अब शुक्रवार को तीसरे और चौथे स्थान के प्लेऑफ मैच में चीन से भिड़ेगा। भारतीय टीम पिछले मैचों की तरह इस मैच में भी पेनल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा पाई।
पिछली बार मैदान पर भारत और कोरिया की टीम मई 2019 में आमने-सामने आई थी। यह तीन मैच का टूर था। इसमें कोरिया ने दो मैच और भारतीय टीम ने एक मैच में जीत हासिल की थी। भारतीय महिला टीम को इस सीरीज में पहले दो मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी और आखिरी मैच को भारत ने 4-0 से जीत हासिल की थी।