नई दिल्ली/असम, गुवाहाटी : ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर एवं असम की बेटी लवलीना बरगोहाई के ट्वीट ने देश में हड़कंप मच गया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया कि उनके कोच को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए खेल गांव में प्रवेश करने नहीं दिया गया है, जबकि आठ दिन बाद उनका मुकाबला है। ऐसे में उनकी तैयारी बाधित हो सकती है। उन्होंने अपने ट्वीट में प्रबंधन पर भी सवाल खड़े किए हैं। इसके बाद भारतीय खेल मंत्रालय ने इंडियन ओलंपिक संघ (आईओए) से बातचीत की है। खेल मंत्रालय ने आईओए को मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने के लिए कहा है। खेल मंत्रालय ने आईओए से आग्रह किया है कि लवलीना की निजी कोच संध्या गुरुंग को मान्यता दी जाए, ताकि मुक्केबाज अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण ले सके। मंत्रालय ने आईओए को राष्ट्रमंडल संघ से तत्काल बात करने के भी निर्देश दिए हैं। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर खुद लवलीना के मामले को देख रहे हैं। वहीं इस मामले में पर लवलीना की कोच संध्या गुरुंग ने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि हमारे सभी मुक्केबाज पदक लाएंगे। खिलाड़ी हमेशा चाहते हैं कि उनके कोच उनके साथ रहें। मैं लवलीना को प्रशिक्षित नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि मुझे खेल गांव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। मुझे उम्मीद है कि आज यह समस्या हल हो जाएगी। उधर लवलीना के पिता टिकेन बरगोहाई ने भी कहा कि यह एक दुखद घटना है, लेकिन मैं चाहता हूं कि लवलीना अपने आने वाले मैच पर ध्यान केंद्रित करें और राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन करें। हम चाहते हैं कि वह देश के लिए पदक जीता।
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी बिहार, पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार...
Read more






