असम, गुवाहाटी: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लेने वाली असम की युवा मुक्केबाज लवलीना बरगोहाई कल अपना पहला मुकाबला खेलेंगी। प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना जर्मनी की नादिन एपेट्ज से होगा। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 10.57 बजे होगा।
इस युवा खिलाड़ी को प्रोत्साहित करने के लिए असम ओलंपिक संघ (एओए) ने आज पारंपरिक असमिया गामोछा में लिखी शुभकामनाएं भेजीं। गामोछा में एथलीटों और लोगों की ओर से शुभकामनाओं और हस्ताक्षर प्रेषित किया गया है। गौरतलब है कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली लवलीना असम की पहली महिला खिलाड़ी हैं।
वहीं दूसरी ओर लवलीना की विजय के लिए राज्य भर में अपने अपने स्तर पर प्रार्थनाएं एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस बीच राज्य के कई जाने-माने खिलाड़ियों ने एकत्रित होकर शाम को दीप प्रज्वलित कर युवा खिलाड़ी का मनोबल भी बढ़ाया। गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक 2021 में पूर्वोत्तर के 8 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।
इनमें पांच एथलीट मणिपुर से और एक-एक असम, मिजोरम और सिक्किम से हैं, जो टोक्यो में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मणिपुर की पी सुशीला चानू (हॉकी), नीलकांत शर्मा (हॉकी), सुशीला लिकमाबम (जूडो), एमसी मैरी कॉम (मुक्केबाजी) और सैखोम मीराबाई चानू (भारोत्तोलन) 23 जुलाई से शुरू हो चुके टोक्यो ओलंपिक में भाग लेंगी।
बॉक्सर लवलीना बरगोहाई असम से हैं, हॉकी स्टार लालरेम्सियामी मिजोरम से हैं और सिक्किम के तरुणदीप राय भी इस क्षेत्र से ओलंपिक में भाग लेंगे।