असम, गुवाहाटी: असम की बेटी लवलीना बरगोहाईं 9 अगस्त को गुवाहाटी पहुंच रही है। बोरझाड़ स्थित लोकप्रिया गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर रेड कारपेट पर उनका स्वागत किया जाएगा।
राज्य सरकार की तरफ से एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर लवलीना को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित होगा। गौरतलब है कि असम सरकार ने पहले ही खेल नीति के तहत उन्हें पचास लाख रुपए नगद के अलावा एपीएस या फिर एसीएस स्तर की नौकरी देने की घोषणा कर चुकी है।
इतना ही नहीं असम सरकार उनका नाम राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए भी प्रस्तावित करेगी। उधर असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेंद्र बोरा ने भी उन्हें 3 लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।उल्लेखनीय है कि लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
125 वर्ष के ओलंपिक इतिहास में यह पहला अवसर है, जब असम की किसी खिलाड़ी ने कोई पदक जीता हो।