महाराष्ट्र, मुंबई: महिलाओं के एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के कार्यक्रमों की घोषणा हो गई है। भारत और पाकिस्तान की टीमें सात अक्तूबर को आमने-सामने होंगी। इस बार महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट एक अक्तूबर से सिलहट क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। 15 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा ले रही हैं। एशियन क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने कार्यक्रमों की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की। इस दौरान मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे। यानी हर एक टीम एक दूसरे से भिड़ेगी। टॉप फोर टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। भारत और पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट में मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, थाईलैंड और मलेशिया की टीमें हिस्सा ले रहे हैं। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद वहां की महिला टीम कोई भी टूर्नामेंट में नहीं खेल रही है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत एक अक्तूबर को श्रीलंका के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम मलेशिया (3 अक्तूबर) और यूएई (4 अक्तूबर) से लगातार दो दिनों में भिड़ेगी। टीम इंडिया आठ अक्तूबर को मेजबान बांग्लादेश और 10 अक्तूबर को थाईलैंड से भिड़ेगी। हरमनप्रीत की टीम इंडिया 10 दिनों के अंदर छह लीग गेम्स खेलेगी। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 11 और 13 अक्तूबर को खेला जाएगा। वहीं फाइनल 15 अक्तूबर को खेला जाएगा।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more