नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका टी-20 के बाद एक दिवसीय श्रृंखला भी बुरी तरह हार चुकी है। अब वह अपने देश बैरंग लौटेगी। हालांकि एक मैच टी-20 और एक मैच एक दिवसीय एक दिवसीय जीता था। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम 99 रन पर ढेर हो गई थी। इस मैच को भारत की टीम ने 7 विकेट के अंतर से जीता और श्रृंखला पर 2-1 से कब्जा जमाया। भारत के लिए शुभमन गिल ने 49 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 28 रन की नाबाद पारी खेली। कुलदीप यादव गेंदबाजी में टीम के हीरो रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए। भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम 27.1 ओवर में 99 रन बनाकर ढेर हो गई थी। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए थे, जबकि मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को 2-2 विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका के लिए 34 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए थे।
गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रमों की घोषणा...
Read more