तमिलनाडु, मामल्लापुरम : युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने मंगलवार को तमिलनाडु के मामल्लापुरम में जारी 44वें शतरंज ओलंपियाड के पांचवें राउंड में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व चैंपियनशिप के पूर्व चैलेंजर एलेक्सी शिरोव को हरा दिया। गुकेश की इस शानदार जीत की बदौलत भारत-बी टीम ने स्पेन को 2.5-1.5 के स्कोर से हरा दिया। शानदार गेमप्ले का प्रदर्शन करते हुए गुकेश ने न केवल इस प्रतिष्ठित वैश्विक इवेंट में अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है बल्कि भारत-बी को चौथी वरीयता प्राप्त स्पेन के खिलाफ एक प्रभावशाली जीत दर्ज करने में मदद की। अहम बात यह है कि भारतीय टीम ने ओपन सेक्शन में अपनी लगातार पांचवीं जीत हासिल की।
इस इवेंट में गुकेश की लगातार पांचवीं जीत है। संयोग से इस जीत के बाद वह लाइव रेटिंग में विदित गुजराती को पछाड़कर विश्वनाथन आनंद और पेंटाला हरिकृष्णा के बाद भारत में तीसरे सबसे ज्यादा रेटिंग वाले खिलाड़ी बन गए। इस शानदार जीत के बाद गुकेश ने कहा मैंने एलेक्सी की एक गलती का फायदा उठाकर अच्छी स्थिति प्राप्त की और धीरे-धीरे उन्हें पछाड़ दिया। एलेक्सी शिरोव जैसी क्षमता के खिलाड़ी के खिलाफ खेलना और उन्हें हराना विशेष है।






