नई दिल्ली: जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से आयोजित हो रहे ओलंपिक खेलों में दर्शकों की प्रवेश की अनुपस्थिति नहीं होगी। लेकिन टोक्यो में कोरोना वायरस के बढ़ते मालमों ने जापान सरकार और ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए टोक्यो में लगाए गए आपातकालीन स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाने का फैसला किया है।
जापान की ओलंपिक मंत्री तामायो मारूकावा ने आज इसकी आधिकारिक पुष्टि की।जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने टोक्यो में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से शहर में आपातस्थिति की घोषणा की। सुगा ने कहा कि सोमवार से आपात स्थिति प्रभाव में आ जाएगी और 22 अगस्त तक रहेगी।
सरकार के इस कदम से स्पष्ट हो गया है कि 23 जुलाई से शुरू होकर आठ अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक खेलों का आयोजन पूरी तरह आपातकालीन कदमों के साथ होगा। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि कोरोना वायरस की वजह से ओलंपिक खेलों के आयोजन को पहले ही एक साल के लिए टाल दिया गया था।
इसीलिए सरकार कोई भी ऐसा जोखिम नहीं उठाना चाहती जिससे खेल का महाकुंभ प्रभावित हो। हालांकि खेल का आयोजन पूरी तरह से कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। हालांकि दर्शकों की उपस्थिति न होने से खेल और खिलाड़ियों का मनोबल पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह तो आगाज के समय ही पता चलेगा।