नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल 15 अगस्त के मौके पर टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले संपूर्ण भारतीय दल को विशेष अतिथि के तौर पर लाल किले पर आमंत्रित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उन्हें अपने आवास पर भी आमंत्रित कर उनसे बातचीत करेंगे।
टोक्यो ओलंपिक में 120 से अधिक खिलाड़ियों सहित 228 लोगों का दल भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है। पीएम मोदी नियमित रूप से टीम को प्रोत्साहित करते रहते हैं और उन्होंने कई खिलाड़ियों से बातचीत भी की है।इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के प्रयासों को सराहा और इस बात का उल्लेख किया कि इस बार इस गेम्स के लिए सबसे ज्यादा संख्या में खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है।
उधर टोक्यो ओलंपिक में आज 12वें दिन के खेल कार्यक्रम में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 2-5 से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि भारतीय टीम अभी पदक की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। अब वह कांस्य पदक के लिए ऑस्ट्रेलिया या जर्मनी के खिलाफ खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी आज शाम दूसरा फाइनल मैच खेलेंगे। इस मैच का विजेता फाइनल में प्रवेश करेगा, जबकि हारने वाली टीम भारत से तीसरे स्थान के लिए मैच खेलेगी।
भारतीय टीम 1972 के बाद पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी। 1980 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय टीम को तब से हॉकी में अपने ओलंपिक मेडल का इंतजार है। भारत ने ओलंपिक में अपना पिछला पदक 1980 मॉस्को खेलों में जीता था, यह ओलंपिक खेलों में उसका 8वां गोल्ड मेडल था। पुरुष हॉकी टीम ने क्वॉर्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जोरदार प्रवेश की थी।