मलेशिया, क्वालालंपुर : मलेशिया मास्टर्स में भारत को बड़ा झटका लगा। दिग्गज शटलर साइना नेहवाल पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। साइना लगातार दूसरे टूर्नामेंट में पहले दौर में हारकर बाहर हुईं हैं। इसके अलावा दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने पहले दौर के कड़े मुकाबले में चीन की ही बिंग जियाओ को हराकर महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को पहला मैच में दक्षिण कोरिया की किम गा युन ने 21-16 17-21 14-21 से हरा दिया। पहला गेम साइना ने अपने नाम किया था। अगले दो गेम में भी साइना ने कोरियाई खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने जीत हासिल की। दुनिया की 24वें नंबर की खिलाड़ी साइना पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं थीं।
वहीं दूसरी तरफ सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने लगभग एक घंटे तक चले मुकाबले में बिंग जियाओ को 21-13 17-21 21-15 से हराया। इस जीत के साथ दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने पिछले महीने इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर में बिंग जियाओ के खिलाफ मिली हार का बदला ले लिया। हालांकि चीनी खिलाड़ी का अब भी सिंधु के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 10-9 का है।