इंग्लैंड, बर्मिंघम : राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय मुक्केबाज शिवा थापा ने अपने शुरुआती मैच में एक अनुभवहीन पाकिस्तान प्रतिद्वंद्वी सुलेमान बलूच को पछाड़ दिया। थापा पूरे मुकाबले में हावी रहे और उन्होंने बलूच को 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से हराया। सभी जजों ने लाइट वेल्टर श्रेणी के मैच के प्रत्येक दौर में भारतीय मुक्केबाज को 10 अंक दिए।पाकिस्तान के बलूच का एक अंक काटा गया था, क्योंकि उसे मैच के दूसरे दौर में चेतावनी दी गई थी। दूसरी ओर थापा चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के तनाव के बावजूद शांत और शांत दिखे। पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता थापा तकनीकी तौर पर बलोच से काफी बेहतर थे और उन्होंने जबर्दस्त पंच लगाये। थापा अब 16वें राउंड में पहुंच गए हैं और 30 जुलाई को उनका सामना स्कॉटलैंड की रीज लिंच से होगा। गौरतलब है कि भारत को कोई पदक तो नहीं मिला लेकिन टेबल टेनिस में भारत ने अच्छी शुरुआत हासिल की। मनिका बत्रा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लीग राउंड के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को मात दी। भारत ने 3-0 से जीत हासिल की और शानदार आगाज किया। हालांकि साइकिलिंग में भारत के हाथ निराशा लगी।
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी बिहार, पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार...
Read more






