असम, गुवाहाटी: भारतीय मुक्केबाज शिव थापा (64 किग्रा) स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए। दुबई में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
असम के इस मुक्केबाज को एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मंगोलिया के बातरसुख चिनजोरिग ने 3-2 से हरा दिया।इस हार के साथ थापा को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि इस जीत से थापा एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपना पांचवां पदक जीतने वाले इतिहास के एकमात्र पुरुष भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं।
27 वर्षीय थापा ने अपने एशियाई मुक्केबाजी करियर की शुरुआत 2013 चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ की। इसके बाद 2015 में कांस्य, 2017 में एक रजत और 2019 में एक और कांस्य जीता था।
वही दूसरी ओर असम की महिला मुक्केबाज लोवलिना बरगोहाई ने 2021 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 69 किग्रा के मुकाबले में कांस्य पदक पर कब्जा जमाने में कामयाब रही। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इन खिलाड़ियों को बधाई दी।