ट्रंप पर सीधा निशाना साधा
अमेरिका, न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क सिटी मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि ट्रंप हमारी मुहिम से डरे हुए हैं। ममदानी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप हमारी मुहिम से इसलिए खतरा महसूस कर रहे हैं क्योंकि हमने न्यूयॉर्क के आम लोगों की परेशानियों की सच्चाई बताई है, जीवन-यापन की लागत, महंगाई और असमानता। फर्क बस इतना है कि हम उन समस्याओं को हल करने जा रहे हैं, जबकि ट्रंप केवल दिखावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप करोड़ों डॉलर व्हाइट हाउस के बॉलरूम की सजावट में खर्च कर रहे हैं, जबकि उसी रकम से 1 लाख न्यूयॉर्कवासियों को फूड सहायता मिल सकती थी। चुनाव से एक दिन पहले ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि अगर कम्युनिस्ट उम्मीदवार ममदानी मेयर बने तो न्यूयॉर्क आर्थिक और सामाजिक तबाही का शिकार हो जाएगा। उन्होंने पूर्व न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू कुओमो का समर्थन करते हुए कहा आपको चाहे कुओमो पसंद हों या न हों, लेकिन वोट उन्हीं को देना होगा, ममदानी को नहीं। ट्रंप ने ममदानी पर आरोप लगाया कि उनका रिकॉर्ड पूरी तरह असफल रहा है और वे न्यूयॉर्क को उसकी पुरानी चमक नहीं लौटा सकते।ट्रंप के बयानों पर पलटवार करते हुए ममदानी ने कहा यह पैसा ट्रंप का नहीं है, यह न्यूयॉर्क का हक है। हम हर न्यूयॉर्कवासी के अधिकार के लिए लड़ेंगे, चाहे व्हाइट हाउस में कोई भी बैठा हो। उन्होंने कहा कि ट्रंप और कुओमो दोनों ही अरबपतियों के हितों की राजनीति कर रहे हैं, जबकि उनका उद्देश्य आम लोगों के लिए राहत लाना है।
असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने दिया इस्तीफा
असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने दिया इस्तीफा असम, गुवाहाटी : असम के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) भास्कर ज्योति महंत...
Read more






