चुनाव आयोग ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट
नई दिल्ली : केंद्रीय चुनाव आयोग ने मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान हुई फायरिंग में दुलारचंद यादव की मौत के मामले को लेकर बिहार के डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है। बताया जा रहा है कि 29 सितंबर को मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें दुलारचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। आयोग ने मामले को गंभीर मानते हुए विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि मोकामा की इस घटना की पूरी जांच कर तत्काल रिपोर्ट सौंपी जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसी घटनाएं न केवल कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाती हैं, बल्कि चुनावी माहौल को भी प्रभावित करती हैं। पटना (ग्रामीण) एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया था, जिसकी निगरानी में पोस्टमार्टम किया गया।
ट्रंप ने ताइवान पर हमले को लेकर चीन को चेताया
ट्रंप ने ताइवान पर हमले को लेकर चीन को चेताया अमेरिका, वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताइवान पर...
Read more






