छठ पर बैंक की छुट्टी
नई दिल्ली : छठ का महापर्व देश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में कई लोगों लोगों में यह उलझन होती है कि छठ के दौरान बैंक खुलेंगे या नहीं। मालूम हो कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अक्तूबर महीने के लिए बैंक छुट्टी की सूची जारी कर दी है। इस सूची के मुताबिक छठ पर बैंक की छुट्टी रहेगी। लेकिन अलग-अलग शहरों में स्थानीय त्योहारों की वजह से अलग-अलग सरकारी छुट्टी होती हैं। ऐसे में अगर आप किसी काम से बैंक जानें का सोच रहे है तो यहां चेक कर लें कि आपके शहर में बैंक खुले है या नहीं। आज यानी 27 अक्टूबर को छठ पूजा (संध्या अर्घ्य) की वजह से कोलकाता, पटना, रांची में बैंक की छुट्टी रहने वाली है। छठ पूजा (संध्या अर्घ्य) की वजह से भले ही बैंक खुले नहीं है, लेकिन सामान्य तौर पर डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज चालू रहेंगी। ग्राहक नेफ्ट, आरटीजीएस, मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए बिना किसी परेशानी के वित्तीय सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ठंड ने शुरू कर दी दस्तक देनी
ठंड ने शुरू कर दी दस्तक देनी नई दिल्ली : मौसम में अब ठंडक घुलने लगी है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर...
Read more





