प्री-बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फरवरी में होने वाली दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा की हलचल स्कूलों में शुरू हो गई है। फाइनल बोर्ड परीक्षा से पहले अगले माह से स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत होने जा रही है। शिक्षा निदेशालय ने सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में दसवीं व बारहवीं कक्षा के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं को तिथियों की घोषणा कर दी है। दोनों कक्षाओं के लिए केंद्रीयकृत प्री-बोर्ड परीक्षा
दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 20 और बारहवीं की 27 दिसंबर को समाप्त होंगी। 11 दिसंबर से शुरू होगी। दसवीं कक्षा के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं 20 दिसंबर को और बारहवीं की परीक्षाओं का समापन 27 दिसंबर को होगा। निजी स्कूल अपने स्तर पर अलग-अलग तिथियों पर प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेंगे। सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों सुबह व शाम की पालियों में अलग-अलग समय पर होगी। सुबह की पाली में परीक्षा 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। जबकि शाम की पाली वाले स्कूलों में परीक्षा का आयोजन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा। परीक्षा शुरु होने से 15 मिनट पहले बच्चों को प्रश्न पत्र दिया जाएगा। दसवीं का पहला पेपर साइंस और बारहवीं का पहला पेपर गणित व भूगोल का होगा। जिन विषयों के लिए परीक्षा तिथियां जारी नहीं की गई हैं उन विषयों की परीक्षा स्कूल अपने स्तर पर आयोजित करेंगे। इसके बारे में पहले ही बता दिया गया है।
असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने दिया इस्तीफा
असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने दिया इस्तीफा असम, गुवाहाटी : असम के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) भास्कर ज्योति महंत...
Read more






