बच्चों को स्क्रीन से हटाकर असली दुनिया से जोड़े : डीजीपी
हरियाणा, चंडीगढ़ : हरियाणा के स्थापना दिवस के अवसर पर डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। पत्र के माध्यम से अपने संदेश में उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सहयोग, निष्पक्षता और न्याय हरियाणा पुलिस की मूल प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना ही पुलिस का सबसे बड़ा संकल्प है। डीजीपी सिंह ने अपने संबोधन में प्रदेश के माता-पिता से विशेष रूप से बच्चों की परवरिश और जिम्मेदारी पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि बच्चे आपके कहे से नहीं, बल्कि आपको देखकर सीखते हैं। इसलिए वे सब न करें जो आप उन्हें करते नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि बच्चों की बातों को ध्यान से सुनें, जो सही है उसकी सराहना करें और जो गलत है उसे अनदेखा करें, क्योंकि ध्यान न मिलने पर बच्चे स्वयं गलत चीजों से दूर हो जाते हैं। सिंह ने अपने संबोधन में प्रदेश के माता-पिता से विशेष रूप से बच्चों की परवरिश और जिम्मेदारी पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि बच्चे आपके कहे से नहीं, बल्कि आपको देखकर सीखते हैं। इसलिए वे सब न करें जो आप उन्हें करते नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि बच्चों की बातों को ध्यान से सुनें, जो सही है उसकी सराहना करें और जो गलत है उसे अनदेखा करें, क्योंकि ध्यान न मिलने पर बच्चे स्वयं गलत चीजों से दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट सीखने और जुड़ने का सशक्त माध्यम है, लेकिन आज इसके दायरे में ठग और अपराधी भी सक्रिय हैं। इसलिए बच्चों को स्क्रीन से हटाकर असली दुनिया से जोड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चे खेल-कूद, संगीत और सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लें, ताकि उनमें टीमवर्क और आत्मविश्वास विकसित हो।
ट्रंप ने ताइवान पर हमले को लेकर चीन को चेताया
ट्रंप ने ताइवान पर हमले को लेकर चीन को चेताया अमेरिका, वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताइवान पर...
Read more






