बीसीसीआई ने की 51 करोड़ के इनाम का ऐलान
महाराष्ट्र, मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 51 करोड़ रुपये की भारी पुरस्कार राशि का ऐलान किया है। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से 39.55 करोड़ रुपये की प्राइस मनी टीम को पहले ही दी गई है। उसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूरी टीम के लिए एक बड़ी पुरस्कार राशि की घोषणा की है। सैकिया ने कहा 1983 में कपिल देव ने भारत को वर्ल्ड कप जिताकर क्रिकेट में एक नया दौर और हौसला लाया। वही जोश और हौसला आज महिलाओं ने दिखाया है। हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने आज सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं जीती, बल्कि सभी भारतीयों का दिल जीत लिया है। उन्होंने महिला क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी के लिए रास्ता बनाया है… महिला क्रिकेट पहले ही अपने नेकस्ट लेवल पर पहुंच गया था जब हमारी टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया…। टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा कि इसका पूरा श्रेय टीम को, टीम की हर सदस्य को जाता है। हमने लगातार तीन मैच गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद जिस तरह से हम खेले। हम जानते थे कि हम चीजों को बदल सकते हैं। हमने खुद पर भरोसा रखा और सकारात्मक रहे। यह टीम जीत की हकदार थी। बीसीसीआई और दर्शकों को समर्थन करने का श्रेय जो उतार चढाव में हमेशा हमारे साथ रहे।
ट्रंप ने ताइवान पर हमले को लेकर चीन को चेताया
ट्रंप ने ताइवान पर हमले को लेकर चीन को चेताया अमेरिका, वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताइवान पर...
Read more






