बीस को असम आयेंगे प्रधानमंत्री
असम, गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 और 21 दिसंबर को असम भ्रमण पर होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी असम को कई उपहार देने के साथ साथ ब्रह्मपुत्र में जहाज पर सैर करते हुए छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगें। प्रधानमंत्री 20 दिसंबर को गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे। साथ ही दोपहर 2 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी चराईदेव जहाज में ब्रह्मपुत्र का सैर करते हुए कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगें। 20 की रात प्रधानमंत्री मोदी भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे और चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री गुवाहाटी के बोरागांव स्थित नवनिर्मित शहीद स्मारक क्षेत्र का दौरा का करेंगें और असम आंदोलन के 860 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गुवाहाटी से डिब्रुगढ़ जायेगें, जहां वे नामरूप अमोनिया यूरिया परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिससे 12 हजार से अधिक मैट्रिक टन यूरिया का उत्पाद किया जाएगा। इससे असम न सिर्फ खाद के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा, बल्कि दूसरे राज्यों और पड़ोसी देशों में मांग की आपूर्ति भी कर सकेगा। 10 हजार से अधिक करोड़ की लागत से परियोजना का निर्माण किया जाएगा, जिसमें केंद्र का 60 और राज्य का 40 प्रतिशत निवेश होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री डिब्रुगढ़ में विधानसभा परिसर की आधारशिला रखेंगे। साथ ही नामरूप में एक जनसभा को भी संशोधन करेंगे। वही आगामी 29 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आयेंगे। गृह मंत्री बटद्रवा में भागवत परिसर परियोजना का उद्घाटन करेंगे। वहीं गुवाहाटी में ज्योति-विष्णु सभागार का लोकार्पण करेंगे, जिसमें 5 हजार लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता होगी। वहीं गृह मंत्री शाह गुवाहाटी में सीसीटीवी परियोजना का भी उद्घाटन करनेगे।
बीस को असम आयेंगे प्रधानमंत्री
बीस को असम आयेंगे प्रधानमंत्री असम, गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 और 21 दिसंबर को असम भ्रमण पर...
Read more






