मुठभेड़ में चार उग्रवादियों की मौत
मणिपुर, चुराचांदपुर : मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक मुठभेड़ में चार उग्रवादियों के मारे जाने के बाद सेना ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया और एक उग्रवादी शिविर को नष्ट कर दिया। रक्षा विभाग के एक बयान के अनुसार, प्रतिबंधित यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (यूकेएनए) से जुड़े सशस्त्र कैडरों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद हेंगलेप उपखंड के अंतर्गत खंगलाब गाँव में यह अभियान शुरू किया गया। स्पीयर कोर के जवानों द्वारा चलाए गए इस अभियान में चार हथियार बरामद किए गए, जिनमें एक एके-56 राइफल, एक एम4ए1 कार्बाइन, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान शामिल थे।सेना ने यूकेएनए के एक शिविर को भी नष्ट कर दिया और घटनास्थल से अतिरिक्त हथियार और उपकरण ज़ब्त कर लिए। बयान में स्पष्ट किया गया कि यूकेएनए केंद्र, मणिपुर सरकार और कई कुकी और ज़ोमी उग्रवादी समूहों के बीच हुए ऑपरेशन निलंबन समझौते का हस्ताक्षरकर्ता नहीं है। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई यूकेएनए कार्यकर्ताओं द्वारा हाल ही में किए गए अत्याचारों के जवाब में की गई, जिसमें एक ग्राम प्रधान की हत्या और स्थानीय लोगों को धमकाना शामिल है। बयान में आगे कहा गया इन आतंकवादियों का सफाया भारतीय सेना और असम राइफल्स की निर्दोष नागरिकों की रक्षा करने और मणिपुर में शांति एवं स्थिरता बहाल करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस बीच कई कुकी नागरिक समाज संगठनों ने चार उग्रवादियों की हत्या की निंदा की और उनके अंतिम संस्कार के दिन, जो अभी तय नहीं हुआ है, चुराचांदपुर में पूर्ण बंद का आह्वान किया।
असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने दिया इस्तीफा
असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने दिया इस्तीफा असम, गुवाहाटी : असम के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) भास्कर ज्योति महंत...
Read more






