सोनोवाल ने अर्पित की जयमती की नायिका को श्रद्धांजलि
असम, गुवाहाटी : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने 1935 में रिलीज हुई पहली असमिया फिल्म जयमती में अभिनय करके आईदेउ हैंडीक ने असम के महिला समाज के लिए एक मिसाल कायम की और रूढ़िवादिता और अंधविश्वास से भरी बाधाओं के बावजूद महिला सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त किया। उनका साहस, बलिदान और असमिया फिल्म उद्योग को दी गई उनकी महत्वपूर्ण पहचान नई पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी। स्मृति दिवस के अवसर पर इस महान महिला को सादर श्रद्धांजलि। मालूम हो कि असमिया सिनेमा की पहली फिल्म अभिनेत्री ने ज्योति प्रसाद अगरवाला द्वारा निर्देशित फिल्म जयमती (1935) में अभिनय किया था। उनका जन्म 1920 में असम के गोलाघाट जिले में नीलांबर और मलाखी के घर एक असमिया परिवार में हुआ था। वह अविवाहित रहीं क्योंकि उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के पति की भूमिका निभाने वाले सह-अभिनेता को बोंगोहोरदेव (असमिया में पति) कहकर संबोधित किया था। दुर्भाग्य से आम जनता ने उनके एक सांस्कृतिक वर्जना का उल्लंघन करने वाला माना और परिणामस्वरूप, पड़ोसियों ने उनका बहिष्कार कर दिया और वे एकांत और गुमनामी में डूब गईं। जयमती के बाद उन्होंने फिर कभी अभिनय नहीं किया। उन्होंने फिल्म गंगा सिलोनी पाखी में एक छोटी सी भूमिका निभाई। हालांकि उनके जीवन पर बनी एक फिल्म में उन्होंने अतिथि भूमिका निभाई।
बीस को असम आयेंगे प्रधानमंत्री
बीस को असम आयेंगे प्रधानमंत्री असम, गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 और 21 दिसंबर को असम भ्रमण पर...
Read more






