सोनोवाल ने देखी रोई रोई बिनाले
नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कलाकार को जनता के साथ कार्यक्रम के तहत नई दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और असमिया समाज के प्रतिनिधियों के साथ दिवंगत गायक जुबिन गर्ग की अंतिम फिल्म रोई रोई बिनाले देखी। उन्होंने कहा कि जनता के साथ देखना मुझे हमेशा एक अवर्णनीय एहसास देता रहा है। हर असमिया की तरह, मैं भी रोई रोई बिनाले देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। हमारे दिलों की जुबिन गर्ग को रूपहले पर्दे पर देखने की यह उत्सुकता उनकी व्यस्तता से कहीं बढ़कर थी। इस महान कलाकार का शानदार अभिनय, संगीत, खूबसूरत आवाज और कहानी दिल में एक गहरी सच्चाई उकेर देती है। सच में अंत भले ही कहा जाए, अंत नहीं होता। कई दिशाओं में कीर्तिमान रचते हुए रोई रोई बिनाले 90 साल पुराने असमिया फिल्म उद्योग में मील का पत्थर बनकर चमकेगी, यह विशाल कलाकारिता ज़िंदा रहेगी…। जुबीन अभिनीत असमिया फिल्म रोई रोई बिनाले 31 अक्टूबर को रिलीज हुई। वह चाहते थे कि फिल्म इसी दिन रिलीज हो। उनकी इच्छानुसार फिल्म रिलीज हुई। रोई रोई बिनाले पोस्ट वॉर असम पर आधारित एक फुल लेंथ फिल्म है। कहानी संगीत की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह कलाकारों के एक समूह के प्रेम, पहचान और बदलते समाज में कला के उद्देश्य की खोज की कहानी कहती है। फिल्म का निर्देशन राजेश भुइयां ने किया है।
असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने दिया इस्तीफा
असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने दिया इस्तीफा असम, गुवाहाटी : असम के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) भास्कर ज्योति महंत...
Read more






